पटना:
बिहार में महराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी पीके शाही के चुनाव हारने के बाद राजग के घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से चिढ़ रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर आक्रामक रवैया अपना लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव प्रताप रूढ़ी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के साथ-साथ जदयू को भी नरेंद्र मोदी की जरूरत है।
पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए हालांकि उन्होंने कहा कि बिहार में एक पार्टी नहीं, पूरा गठबंधन हारा है। रूड़ी ने कहा कि अगर जीत के लिए जरूरी हो तो राजग शासित दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चुनाव प्रचार में बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज राजग ही नहीं, पूरे देश को आज एक नेता की जरूरत है।
भाजपा के प्रवक्ता रूड़ी ने कहा कि भाजपा और जदयू को अलग-अलग करके नहीं देखना चाहिए। महाराजगंज में केवल जदयू नहीं, राजग की हार हुई है। उन्होंने कहा कि विकास का मुद्दा होने के बावजूद मिली हार चौंकाती है। अगर जीत के लिए जरूरी हो तो अन्य राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से परहेज नहीं करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मोदी को प्रचार करने के लिए नहीं आने दिया था। नीतीश ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए राजग के प्रधानमंत्री के पद के लिए ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की बात कही है जो धर्मनिरपेक्ष छवि का हो।
महाराजगंज उपचुनाव में राजद के प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह ने जदयू प्रत्याशी और राज्य के शिक्षा मंत्री पीके शही को 1.37 लाख से ज्यादा मतों से हराया है।
पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए हालांकि उन्होंने कहा कि बिहार में एक पार्टी नहीं, पूरा गठबंधन हारा है। रूड़ी ने कहा कि अगर जीत के लिए जरूरी हो तो राजग शासित दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चुनाव प्रचार में बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज राजग ही नहीं, पूरे देश को आज एक नेता की जरूरत है।
भाजपा के प्रवक्ता रूड़ी ने कहा कि भाजपा और जदयू को अलग-अलग करके नहीं देखना चाहिए। महाराजगंज में केवल जदयू नहीं, राजग की हार हुई है। उन्होंने कहा कि विकास का मुद्दा होने के बावजूद मिली हार चौंकाती है। अगर जीत के लिए जरूरी हो तो अन्य राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से परहेज नहीं करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मोदी को प्रचार करने के लिए नहीं आने दिया था। नीतीश ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए राजग के प्रधानमंत्री के पद के लिए ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की बात कही है जो धर्मनिरपेक्ष छवि का हो।
महाराजगंज उपचुनाव में राजद के प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह ने जदयू प्रत्याशी और राज्य के शिक्षा मंत्री पीके शही को 1.37 लाख से ज्यादा मतों से हराया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं