Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जे. जयललिता ने मंगलवार को कहा कि यदि संसद में कोई प्रस्ताव लाया गया तो उनकी पार्टी बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ
यहां संवाददाताओं से बातचीत में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि खुदरा कारोबार में एफडीआई लाने की मांग वाला कोई प्रस्ताव लाया गया तो उनकी पार्टी उसके खिलाफ मतदान करेगी, क्योंकि एफडीआई देश के हितों के विरुद्ध है। उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार ने तमिलनाडु में एफडीआई की अनुमति न देने की ठान रखी है।
संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव पर एआईएडीएमके के रुख के बारे में पूछे जाने पर जयललिता ने कहा, "किसी अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन के लिए उनकी पार्टी से अभी तक किसी ने सम्पर्क नहीं किया है। यदि ऐसा कोई अनुरोध आता है तो वह उस पर विचार करेंगी।" उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर उनकी पार्टी का रुख अन्य विपक्षी दलों द्वारा लिए जाने वाले फैसले पर निर्भर करेगा।