विज्ञापन
This Article is From May 14, 2011

सरकार बनाने के लिए रविवार को दावा पेश करेंगी जया

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल कर चुकीं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) महासचिव जे. जयललिता रविवार को राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला से मिलेंगी और राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। यहां संवाददाताओं से बातचीत में जयललिता ने कहा कि वह रविवार को राज्यपाल से मिलने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण करने की तिथि राज्यपाल से मुलाकात के बाद निर्धारित होगी। उन्होंने कहा कि लोगों ने भारी जनादेश देकर जो विश्वास व्यक्त किया है उसे पार्टी निष्फल नहीं कर सकती। राज्यपाल के साथ बैठक होने की पुष्टि करते हुए राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक सुबह में होगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा बरनाला को सौंप दिया था। राज्यपाल ने वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें अपने पद पर बने रहने को कहा है। एआईएडीएमके ने अपने सभी नवनिर्वाचित 150 विधायकों की बैठक रविवार को बुलाई है। बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी। एआईएडीएमके के नेता एवं सांसद वी. मैत्रेयन ने कहा, "यहां पार्टी मुख्यालय में कल (रविवार) बैठक होगी। हमारे नेता (पार्टी महासचिव जे. जयललिता) का शपथ ग्रहण सोमवार को युनिवर्सिटी सेंटेनरी हॉल में हो सकता है।" बैठक में चुनाव परिणाम पर चर्चा होगी और जयललिता को नई विधानसभा के लिए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। एआईएडीएमके के नेतृत्व वाले मोर्चे को मिले भारी जनाधार पर मैत्रेयन ने कहा, "किसी जीते हुए गठबंधन के लिए यह एक सकारात्मक वोट है। जनता ने हमारे नेता की काबिलियत में भरोसा किया है। डीएमके सरकार की गड़बड़ियों के कारण भी हमें वोट मिले हैं।" एआईएडीएमके विधायक वीपी कलईराजन ने कहा, "हमारी भारी जीत इसलिए हुई है, क्योंकि जनता ने अच्छी व कुशल सरकार देने की हमारे नेता की काबिलियत पर भरोसा किया है।" तमिलनाडु की 14वीं विधानसभा के लिए पार्टी की नेता चुने जाने के बाद जयललिता राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। गौरतलब है कि एआईएडीएमके ने 160 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जिनमें 150 सीटों पर उन्हें विजय मिली है। लगभग 80 सीटों पर एआईएडीएमके और सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला था। एआईएडीएमके के नेताओं का कहना है कि नई विधानसभा का सत्र सेंट जॉर्ज फोर्ट स्थित पुराने विधानसभा परिसर में चलने की संभावना है। नया विधानसभा परिसर निवर्तमान मुख्यमंत्री करुणानिधि की स्वप्न परियोजना है जिस पर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एआईएडीएमके गठबंधन ने राज्य की 234 विधानसभा सीटों में से 204 में जीत हासिल की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरकार, दावा, जया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com