विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2014

आईआईटी और हार्वर्ड होते हुए जयंत सिन्हा पहुंचे मोदी मंत्रिमंडल में

आईआईटी और हार्वर्ड होते हुए जयंत सिन्हा पहुंचे मोदी मंत्रिमंडल में
मंत्रिपद की शपथ लेते जयंत सिन्हा
नई दि्ल्ली:

मोदी सरकार में रविवार को शामिल किए गए जयंत सिन्हा आईआईटी दिल्ली से बेहतर अंकों के साथ डिग्री लेकर कॉरपोरेट जगत में शामिल होने के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल गए थे लेकिन तकदीर उन्हें सत्ता के गलियारों में ले आई।

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा आज मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कर लिए गए। 51 वर्षीय जयंत कुछ समय पहले तक एक निवेश कोष प्रबंधक तथा प्रबंधन कंसलटेंट के पद पर थे, लेकिन इस वर्ष उन्होंने झारखंड की हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ा और लोकसभा पहुंच गए।

हजारीबाग वही सीट है जिसका प्रतिनिधित्व उनके पिता यशवंत सिन्हा किया करते थे। पहली बार सांसद चुने जाने से पूर्व तक वह करीब 25 सालों तक कॉरपोरेट जगत से जुड़े रहे थे।

सांसद बनने के बाद जयंत संसद की तीन समितियों, लोक लेखा समिति, वित्त संबंधी स्थायी समिति तथा अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के सदस्य रहे हैं।

जयंत ओमिदयार नेटवर्क इंडिया एडवाइजर्स के पार्टनर और प्रबंध निदेशक रहे हैं। एक समय वह मैकिंजे एंड कंपनी के पार्टनर और करेज कैपिटल मैनेजमेंट के प्रबंधक निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से विशेष उपलब्धि के साथ एमबीए की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने ऊर्जा प्रबंधन और नीति में पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमएस तथा आईआईटी दिल्ली से बी-टेक किया है।

जयंत टेनिस खेलने के बेहद शौकीन हैं और उनकी पत्नी पुनिता कुमार सिन्हा भी एक निवेश प्रबंधक हैं। वह द ब्लैकस्टोन ग्रुप में वरिष्ठ प्रबंध निदेशक पद पर रह चुकी हैं।

हजारीबाग में अपने पिता के साथ काम करने के अलावा जयंत ने 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के घोषणापत्र पर वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और अरुण शौरी के साथ मिलकर काम किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल, मोदी कैबिनेट विस्तार, जयंत सिन्हा, यशवंत सिन्हा, Narendra Modi Cabinet, Modi Cabinet Expansion, Yashwant Sinha, Jayant Sinha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com