
जयललिता के इलाज में खर्च हुए थे इतने पैसे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जयललिता का 2016 में हुआ था निधन
जयललिता की मौत की परिस्थिति की हो रही है जांच
यूके से आए डॉक्टर को दिए गए करीब डेढ़ करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: जयललिता को 23 साल की उम्र में लगा था कि एक पल भी जीना मुश्किल...
इसी तरह अस्पताल के कमरे का किराया 1.24 करोड़ दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार अभी भी अस्पताल का 44.56 लाख रुपये का बकाया है. गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2016 को जयललिता की मौत के कुछ महीनों के बाद 15 जून 2017 को सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक द्वारा छह करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. 13 अक्टूबर 2016 को अस्तपाल को 41.13 लाख रूपये दिये जाने का उल्लेख है. हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया है कि इस राशि का भुगतान किसने किया. बता दें कि जे जयललिता के निधन के बाद सदमे से मरे 203 लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: जया का निधन : कोयम्बटूर में तीन लोगों की मौत, दो लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया
पार्टी मुख्यालय ने एक सूची जारी की थी जिसमें राज्य के विभिन्न इलाकों में सदमे से मरे 203 लोगों के नाम था. उस दौरान पार्टी ने उनकी मौत पर शौक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार वालों को तीन लाख रुपये देने की घोषणा भी थी.हालांकि पहले पार्टी ने कहा था कि जयललिता के निधन के बाद सदमा लगने से 77 लोगों की मौत हुई है. वहीं मृतकों के परिवार वालों को समान राहत राशि देने का ऐलान भी किया गया था.
VIDEO: डीएमके प्रमुख करुणानिधि का निधन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं