विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2016

जयललिता को देखने बुधवार को अपोलो अस्पताल जाएंगे अमित शाह और अरुण जेटली

जयललिता को देखने बुधवार को अपोलो अस्पताल जाएंगे अमित शाह और अरुण जेटली
जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्‍नई: भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह और अरुण जेटली बुधवार को अपोलो अस्पताल जाएंगे. जहां वह मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे.

भाजपा राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसई सौंदर्यराजन ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ''भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली बुधवार शाम करीब 5 बजे अपोलो अस्पताल में मुख्यमंत्री जयललिता से मिलेंगे.'' उल्लेखनीय है कि बुखार और शरीर में पानी की कमी होने की शिकायत पर 68 वर्षीय जयललिता को 22 सितंबर को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तमिलनाडु और केरल के राज्यपाल सीवी राव एवं पी. सदाशिवम, केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन व पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी पहले ही अपोलो अस्पताल का दौरा कर चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयललिता, अमित शाह, अरुण जेटली, जयललिता का स्‍वास्‍थ्‍य, Jayalalitha, Amit Shah, Arun Jaitley, Jayalalitha Health
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com