जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्नई:
अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने आर के नगर उपचुनाव में डेढ़ लाख वोटों से अधिक के अंतर से जीत दर्ज की। जयललिता ने जीत के बाद कहा कि चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी कम्युनिस्ट भारतीय पार्टी (भाकपा) पर उनकी यह जीत आने वाले 2016 विधानसभा चुनाव परिणाम का संकेत है। जयललिता ने अपनी जीत के लिए मतदाताओं और पार्टी के सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
शुरुआती रुझानों से ही पार्टी के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल पैदा हो गया था। इनमें से कई समर्थक अन्नाद्रमुक मुख्यालय और जयललिता के पायस गार्डन स्थित आवास पर पहुंचकर ‘पुराची थलावी वाझगा’ (क्रांतिकारी नेता की जय) के नारे लगाने लगे।
पार्टी समर्थकों ने कहा कि आज के रुझान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के ‘पूर्व संकेत’ हैं।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, एआईएसएमके और तामिझागा वाझवुरिमई काची जैसे अन्नाद्रमुक के सहयोगियों ने जयललिता को मिली भारी जीत को उनकी समाज कल्याण की योजनाओं की एक ‘भारी जीत’ बताया। हालांकि उनकी सरकार बिजली की कमी से निपटने के लिए प्रयास कर रही है।
आरके नगर में 22 जून को प्रचार के दौरान जयललिता ने अपनी पार्टी के लिए भारी जीत की तो मांग की ही थी, साथ ही इस बात पर भी जोर दिया था कि यह चुनाव अगले विधानसभा चुनावों के लिए ‘पूर्व संकेत’ बनना चाहिए।
शुरुआती रुझानों से ही पार्टी के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल पैदा हो गया था। इनमें से कई समर्थक अन्नाद्रमुक मुख्यालय और जयललिता के पायस गार्डन स्थित आवास पर पहुंचकर ‘पुराची थलावी वाझगा’ (क्रांतिकारी नेता की जय) के नारे लगाने लगे।
पार्टी समर्थकों ने कहा कि आज के रुझान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के ‘पूर्व संकेत’ हैं।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, एआईएसएमके और तामिझागा वाझवुरिमई काची जैसे अन्नाद्रमुक के सहयोगियों ने जयललिता को मिली भारी जीत को उनकी समाज कल्याण की योजनाओं की एक ‘भारी जीत’ बताया। हालांकि उनकी सरकार बिजली की कमी से निपटने के लिए प्रयास कर रही है।
आरके नगर में 22 जून को प्रचार के दौरान जयललिता ने अपनी पार्टी के लिए भारी जीत की तो मांग की ही थी, साथ ही इस बात पर भी जोर दिया था कि यह चुनाव अगले विधानसभा चुनावों के लिए ‘पूर्व संकेत’ बनना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं