जवाहरलाल नेहरू ने 1959 में लिखा था, भूटान के भूभाग के बड़े हिस्से पर दावा कर रहा है चीन

नेहरू ने अपने चीनी समकक्ष चाउ एन लाई को 26 सितंबर, 1959 को भेजे गए अपने पत्र में कहा था, 'आपके इस बयान का ठीक-ठीक प्रभाव हमें स्पष्ट नहीं है कि सिक्किम और भूटान की सीमा मौजूदा चर्चा के दायरे में नहीं आती है.'

जवाहरलाल नेहरू ने 1959 में लिखा था, भूटान के भूभाग के बड़े हिस्से पर दावा कर रहा है चीन

नेहरू ने 1890 के समझौते का उल्लेख किया था, जिसके जरिये सिक्किम पर भारत की संप्रभुता मंजूर की गई थी

बीजिंग:

डोकलाम क्षेत्र पर चीन के दावे के समर्थन में सिक्किम के संबंध में 1890 के चीन और अंग्रेजों के बीच हुई संधि के जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्वीकार कर लेने के चीन सरकार के दावे के विपरीत पूर्व प्रधानमंत्री ने चीन से कहा था कि वह भूटान के भूभाग के बड़े हिस्से पर दावा कर रहा है.

नेहरू ने अपने चीनी समकक्ष चाउ एन लाई को 26 सितंबर, 1959 को भेजे गए अपने पत्र में कहा था, 'आपके इस बयान का ठीक-ठीक प्रभाव हमें स्पष्ट नहीं है कि सिक्किम और भूटान की सीमा मौजूदा चर्चा के दायरे में नहीं आती है.'

पीटीआई को बीजिंग में हासिल हुए इस पत्र में नेहरू ने कहा था, 'दरअसल, चीनी मानचित्र भूटान के बड़े हिस्से को तिब्बत का हिस्सा बताते हैं.' सीमा विवाद पर भारत के रुख को उजागर करते हुए लंबे-चौड़े पत्र में नेहरू ने लिखा था कि भूटान के साथ संधि के तहत भूटान के बाहरी संबंधों के संबंध में अन्य सरकारों के साथ मामलों को उठाने के लिए एकमात्र सक्षम प्राधिकार भारत सरकार है और उसने भूटान सरकार की तरफ से कई मामले चीन के समक्ष उठाए हैं.

उन्होंने लिखा, 'तिब्बत के साथ भूटान की सीमा के संबंध में चीनी मानचित्र में त्रुटि में सुधार का मामला ऐसा है, जिस पर उसी क्षेत्र में चीन के तिब्बत क्षेत्र के साथ भारत की सीमा के साथ चर्चा की जानी है.' चीनी मानचित्र में भूटान के बड़े हिस्से को चीन के हिस्से के तौर पर दर्शाए जाने की बात पर जोर देने के बाद नेहरू ने 1890 के चीन और अंग्रेजों के बीच हुए समझौते का उल्लेख किया था, जिसके जरिये सिक्किम पर भारत की संप्रभुता मंजूर की गई थी.

नेहरू ने कहा था, 'सिक्किम के संबंध में चीनी सरकार ने 1890 में ही माना कि उस राज्य के आंतरिक प्रशासन और विदेश संबंध पर भारत सरकार का सीधा और एक्सक्लूसिव नियंत्रण है. इस 1890 की संधि ने सिक्किम और तिब्बत के बीच सीमा को भी परिभाषित किया और बाद में 1895 में सीमा का सीमांकन हुआ. इसलिये तिब्बत क्षेत्र के साथ सिक्किम की सीमा को लेकर कोई विवाद नहीं है.'

साथ ही उन्होंने कहा, 'यह कहना गलत है कि भूटान का सीमांत पूर्व जैसा कि चीनी मानचित्र में दिखाया गया है, वह पारंपरिक सीमांत है. इसके विपरीत, यह मैकमहोन रेखा है जो इस क्षेत्र में पारंपरिक सीमा का सही प्रतिनिधित्व करती है. हिमालय की चोटियों द्वारा बनाया गया जल विभाजन प्राकृतिक सीमांत है, जिसे दोनों तरफ के लोगों ने सदियों से सीमा के तौर पर स्वीकार किया है.' चीन और भारत के बीच तकरीबन एक महीने से डोकल क्षेत्र में तनातनी चल रही है. सिक्किम एकमात्र राज्य है जिसकी चीन के साथ सीमांकित सीमा है. सिक्किम मई 1976 में भारत का हिस्सा बना.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com