विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2017

मथुरा में गूंजे 'नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारे, आज मनाया जाएगा नंदोत्सव

द्वापर युग में 5243 वर्ष पूर्व देवकी-वसुदेव के पुत्र रूप में ब्रज में अवतरित होने वाले कृष्ण ने मंगलवार को भाद्रपद मास की मध्य रात्रि एक बार फिर जन्म लिया.

मथुरा में गूंजे 'नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारे, आज मनाया जाएगा नंदोत्सव
प्रतीकात्मक चित्र
मथुरा: द्वापर युग में 5243 वर्ष पूर्व देवकी-वसुदेव के पुत्र रूप में ब्रज में अवतरित होने वाले कृष्ण ने मंगलवार को भाद्रपद मास की मध्य रात्रि एक बार फिर जन्म लिया. रात्रि 12 बजते ही मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजने लगे. लोगों ने अपने घरों में भी ठाकुर के जन्म पर पंचामृत से अभिषेक कर एक-दूसरे को बधाइयां दीं. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भागवत भवन में होने वाला प्रथम जन्म महाभिषेक 51 किलो चांदी से निर्मित गाय के थनों से निकलते दूध से किया गया. तत्पश्चात, घी-दही-बूरा-शहद आदि से तैयार किए गए पंचामृत से अभिषेक किया गया.

इसी प्रकार ठा. द्वारिकाधीश, वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर आदि सभी मंदिरों में अभिषेक किया गया. इस मौके पर जन्मस्थान पर यह स्थिति थी कि ठाकुर जन्म के विशेष दर्शन पाने के लिए सुबह से कतार बांधे खड़े भक्तगण अधीर हो उठे.

यह भी पढ़ें: जानें, क्यों जन्माष्टमी पर पालने में झुलाए जाते हैं कान्हा

मंदिर के पट खुलते ही 'नंद के आनंद भए, जय कन्हैयालाल की' का शोर गूंजने लगा. इसके बाद रात्रि डेढ़ बजे तक जन्मस्थान पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा.

VIDEO : देशभर के मंदिरों में जन्माष्टमी की रौनक 


अब दिन में श्रद्धालुओं का प्रवाह गोकुल और महावन की ओर हो जाएगा. सुबह से ब्रज के तकरीबन सभी मंदिरों में नन्दोत्सव मनाया जाएगा. इस प्रकार के आयोजनों में नन्दबाबा बने महोत्सव के यजमानों द्वारा खेल-खिलौने और मिठाइयां बांटी जाएंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
मथुरा में गूंजे 'नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारे, आज मनाया जाएगा नंदोत्सव
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com