विज्ञापन
This Article is From May 04, 2015

श्रीनगर : हजरतबल में आतंकवादियों ने घर में घुसकर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके हजरतबल क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों ने सोमवार को एक व्यक्ति की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि हजरतबल के अस्तान मोहल्ला क्षेत्र निवासी अब्दुल अहद डार को 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने उसके घर के भीतर गोली मार दी।

रैनावारी अस्पताल की यांत्रिक इकाई में कार्य करने वाले डार को सौरा मेडिकल इंस्टीट्यूट ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी डार को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है। किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हजरतबल, हजरतबल में संधिग्ध आतंकवादी, हजरतबल आतंकवादी घटना, Hazratbal, Hazratbal Suspected Terrorist, अब्दुल अहद डार, Absul Ahad Dar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com