विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

कश्मीर घाटी के चार जिलों से हटाया गया कर्फ्यू, लेकिन ऐहतियातन और जगह जारी

कश्मीर घाटी के चार जिलों से हटाया गया कर्फ्यू, लेकिन ऐहतियातन और जगह जारी
कश्मीर के चार जिलों से कर्फ्यू हटाया गया (फाइल फोटो)
श्रीनगर: स्थिति में सुधार को देखते हुए कश्मीर के चार जिलों और श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों से आज कर्फ्यू हटा लिया गया लेकिन ऐहतियात के तौर पर घाटी के बाकी हिस्सों में यह जारी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बांदीपोरा, बारामूला, बडगाम और गांदरबल जिलों के साथ-साथ श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों से स्थिति में सुधार को देखते हुए कर्फ्यू हटा लिया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि जिन इलाकों से कर्फ्यू हटाया गया है, वहां सीआरपीसी की धारा 144 के तहत चार या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लागू है। उन्होंने बताया कि घाटी के अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों के अलावा शहर के आठ पुलिस थानों में कर्फ्यू अब भी लागू है।

अब तक घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण रही है। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के एक दिन बाद नौ जुलाई से कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा है। जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कल फिर से झड़प हो गयी थी, जिसमें एक युवक की जान चली गयी। वानी के मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में अब तक 45 लोग अपनी जान गंवा चुके है और 3400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jammu Kashmir, Curfew, जम्मू कश्मीर, कर्फ्यू, कश्मीर हिंसा, Kashmir Unrest