आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों को जान गंवानी पड़ी (प्रतीकात्मक फोटो)
श्रीनगर/नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके में सोमवार दोपहर को हुए आतंकी हमले (terrorist attack)में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर उस समय फायरिंग की जब वे हाईवे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे.पुलिस के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकी पास के क्षेत्र से यहां पहुंचे थे. आतंकियों के तलाश के लिए अभियान छेड़ा गया है और क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई है.पिछले कुछ सप्ताह में सघन चौकसी वाले इस एरिये में सुरक्षा बलों पर यह चौथा हमला है.
पाकिस्तान रात में LoC के पार भेज रहा ड्रोन, गिराईं AK- 47 राइफल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं