श्रीनगर:
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में बुधवार सुबह आतंकवादियों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर में एक स्थानीय कॉलेज के समीप आतंकवादी एक पुलिस कांस्टेबल पर गोलियां बरसाने के बाद वहां से फरार हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल मंजूर अहमद ने अस्पताल ले जाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। किसी भी गुट ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले इसी शहर के एक व्यापारी की सोमवार को श्रीनगर में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू, आतंकवादी, कांस्टेबल, गोली