एक तरफ पाकिस्तान शांति की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ उसके नापाक हरकतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले के मानकोट में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना इसका मुंह तोड़ जवाब दे रही है. इसी बीच शोपियां के वाहिल इलाके में एक एसपीओ (महिला विशेष पुलिस अधिकारी) खुशबू जन (Khushboo Jan) की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बंदूकधाकरियों ने दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर इस वारदात को अंजाम दिया.
J&K Police: Terrorists today fired on a police woman Khushboo Jan at her village in Vehil area of Shopian district. She sustained critical injuries & was evacuated to hospital where she succumbed. We condemn this gruesome terror act & stand by her family at this critical juncture pic.twitter.com/rcOV4nAdFO
— ANI (@ANI) March 16, 2019
गोली लगने के बाद एसपीओ खुशबू जन को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोलीबारी की इस घटना से शोपियां में दहशत का माहौल है. पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है तो वहीं सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है. पुलिस ने केस रजिस्टर्ड करके जांच जारी कर दी है.
Jammu and Kashmir police: Separately, police has registered a case and initiated investigation in the matter https://t.co/Hf3GKTuuQw
— ANI (@ANI) March 16, 2019
गौर हो कि सेना ने आतंकियों के खिलाफ घाटी में मिशन ऑल आउट चलाया हुआ है. जिसमें लगातार कई आतंकियों को मार गिराया है. सेना के इस आक्रामक रुख से आतंकियों में डर बैठ गया है. लेकिन सेना ने साफ कर दिया है कि घाटी में उनका यह मिशन आगे भी जारी रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं