विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2021

जम्मू-कश्मीर : 26 साल बाद खुला प्राचीन शीतलनाथ मंदिर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल किया अभिषेक

वर्ष 1995 में चरारे शरीफ की दरगाह में अग्निकांड के बाद  कश्मीरी अलगाववादियों और आतंकवादियों ने  कश्मीर घाटी के सैकड़ों मंदिरों पर हमले करके उन्हें तहस-नहस कर दिया था. इस दौरान कइयों को जला दिया था. शीतलनाथ मंदिर उन्हीं मंदिरों में से एक है.

जम्मू-कश्मीर : 26 साल बाद खुला प्राचीन शीतलनाथ मंदिर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल किया अभिषेक
26 साल बाद पहली बार मंगलवार को ऐतिहासिक शीतलनाथ मंदिर खोला गया.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवादियों द्वारा 26 साल पहले क्षतिग्रस्त किये गये अत्यंत प्राचीन एवं ऐतिहासिक शीतलनाथ मंदिर को आज पहली बार खोला गया. इसके बाद भगवान शिव का अभिषेक किया गया. केन्द्र शासित प्रदेश की दो दिन की यात्रा पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को इस  700 वर्ष से अधिक पुराने मंदिर के बारे में पूछताछ की और आग्रहपूर्वक 26 साल से बंद पड़े क्षतिग्रस्त मंदिर को खुलवाया. प्रशासन के द्वारा भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर की साफ-सफाई कराई गई और फिर पटेल ने यहां आकर भगवान के दर्शन किए और शिवलिंग का अभिषेक किया.

वर्ष 1995 में चरारे शरीफ की दरगाह में अग्निकांड के बाद  कश्मीरी अलगाववादियों और आतंकवादियों ने  कश्मीर घाटी के सैकड़ों मंदिरों पर हमले करके उन्हें तहस-नहस कर दिया था. इस दौरान कइयों को जला दिया था. शीतलनाथ मंदिर उन्हीं मंदिरों में से एक है. जम्मू-कश्मीर के हजारों वर्ष के इतिहास को चित्रित करने के उद्देश्य से कल्हण द्वारा 1148-49 में रचित राजतरंगिणी में शीतलनाथ मंदिर का उल्लेख किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com