विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2019

नागरिकता कानून के विरोध में जामिया विश्वविद्यालय के बाहर ‘जामियावाल बाग’ नाटक का मंचन

नए नागरिकता कानून के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर के बाहर ‘जामियावाला बाग’ शीर्षक के नाटक का मंचन किया गया.

नागरिकता कानून के विरोध में जामिया विश्वविद्यालय के बाहर ‘जामियावाल बाग’ नाटक का मंचन
जामिया विश्वविद्यालय के बाहर ‘जामियावाल बाग’ नाटक का हुआ मंचन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

नये नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर के बाहर ‘जामियावाला बाग' शीर्षक के नाटक का मंचन किया गया. जामिया के छात्रों के बयान के अनुसार जामिया हमदर्द के पुराने छात्रों ने 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर में छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए नाटक का मंचन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान अपनी एक आंख पर पट्टी बांध रखी थी. ऐसा उन्होंने 15 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के दौरान अपनी एक आंख खो चुके छात्र मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए किया था. 

सीसीटीवी फुटेज को लेकर पुलिस और जामिया प्रशासन में ठनी 

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस और छात्रों में झड़प हो गयी थी. घटना में दर्जनों छात्र घायल हो गए थे, जिसके बाद पूरे देश भर में घटना की निंदा की गयी थी. वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने जामिया समन्वय समिति का निर्माण किया, जिसके देख-रेख में विश्वविद्यालय के गेट नंबर सात के बाहर विरोध प्रदर्शन का संचालन किया जा रहा है.

VIDEO: जामिया हिंसा के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू: पुलिस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com