यह ख़बर 14 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आदर्श घोटाले की 'गुम' फाइल को रमेश ने नहीं दी तवज्जो

खास बातें

  • पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि यह कोई स्थायी फाइल नहीं थी और उसे हटाया जा सकता था।
नई दिल्ली:

मुम्बई आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले को लेकर खोली गई नई फाइल के गुम होने की बात स्वीकार करते हुए पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि यह कोई स्थायी फाइल नहीं थी और उसे हटाया जा सकता था। फाइल गुम होने की खबर प्रकाश में आने के बाद उन्होंने दावा किया कि इसमें बहुत ज्यादा कुछ नहीं था और फाइल में जो भी सामग्री थी मंत्रालय उसे जुटाने की कोशिश करेगा। रमेश ने कहा, नवम्बर 2002 में हमें महाराष्ट्र नगर विकास विभाग से आदर्श नाम की हाउसिंग सोसायटी को व्यवस्थापित करने के लिए सड़क की चौड़ाई कम करने के बारे में एक पत्र मिला। हमारे पास मौजूद फाइल रजिस्टर से पता चलता है कि एक नई फाइल खोली गई थी। उन्होंने कहा कि जब पिछले साल हाउसिंग सोसायटी में घोटाले की बात सामने आई तो अधिकारियों ने फाइल खोजने की कोशिश की और इसकी खोज जारी है। घटना को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए रमेश ने कहा, हमारे पास दस हजार से अधिक फाइलें हैं। कुछ रिकार्ड रूम में तो अन्य विभिन्न जगहों पर हैं। यह स्थायी फाइल नहीं थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com