कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में तैनात कर्मियों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन पोर्टल (iGOT) शुरू किया गया है.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया, "यह घोषणा करके खुशी हो रही है कि कोरोनावायरस महामारी से मुकाबला करने के लिए कोविड योद्धाओं की मदद के लिए 'आईगॉट' प्लेटफॉर्म शुरू किया जा रहा है. आईगॉट को दीक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से शुरू किया गया है."
The trainings on iGOT aim to educate the workforce on #COVID19 helping them to tackle the exponential increase in #COVID19 positive cases in the next few weeks in India.
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) April 9, 2020
Visit https://t.co/T8C8Gs6rSt.
Download the DIKSHA app to access #iGOT https://t.co/kxrxyw1MWR
गौरतलब है कि दीक्षा प्लेटफार्म मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया छात्रों एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण का प्लेटफॉर्म है.
मंत्रालय के अनुसार, पोर्टल का उद्देश्य कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढ़ग से निबटने के लिए अग्रिम पंक्ति में तैनात लोगों की क्षमताओं को बढ़ाना है.
अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ, तकनीशियनों, सहायक नर्सिंग कर्मी (एएनएम), राज्य सरकार के अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा अधिकारियों, विभिन्न पुलिस संगठनों, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत स्काउट और गाइड तथा स्वेच्छा से काम करने के इच्छुक अन्य लोगों के लिए शुरू किया गया है.
इस पोर्टल का लिंक igot.gov.in है. यह प्लेटफॉर्म किसी भी जगह, किसी भी समय प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करता है ताकि कोविड-19 से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए आवश्यक कार्यबल को और सशक्त बनाया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं