एक युवती ने जयपुर के विद्याधर नगर थाने में सरजीत सिंह के खिलाफ चार साल से अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाकर कथित दुष्कर्म करने का मामला कल दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी राजवीर सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सीकर की रहने वाली पीड़िता ने इस्तगासे के जरिये सरजीत सिंह के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी देकर वर्ष 2010 से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी उसके गांव के नजदीक रहता है। पीड़िता की शिकायत के अनुसार गत सितम्बर में जब वह जयपुर परीक्षा देने आई थी तब आरोपी ने जयपुर में अपने दोस्त संदीप दीवात के घर उसे ठहराकर कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की दर्ज शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सरजीत सिंह और उसके दोस्त संदीप दीवात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354क, 354ग, 354घ, 376, 376ड, 384 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं