विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2015

जापानी पर्यटक से बलात्कार : पुलिस ने की आरोपी की पहचान, तलाश जारी

जापानी पर्यटक से बलात्कार : पुलिस ने की आरोपी की पहचान, तलाश जारी
जयपुर:

जयपुर में जापानी पर्यटक के साथ बलात्कार करने वाले शख्स की पुलिस ने पहचान कर ली है। जयपुर रेंज के आईजी जैन ने बताया की महिला के विवरण से और लोगों से पूछताछ करने के बाद उन्हें पता चला है कि आरोपी 24 साल का अजीत सिंह चौधरी है, जो अपने आपको एक टूरिस्ट गाइड बताता है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।

अजीत महिला को रविवार को जलमहल पर मिला था। अच्छी अंग्रेजी बोलने के कारण महिला उससे प्रभावित हुई। उसने महिला को जयपुर घूमाने का प्रस्ताव रखा। एक-दो जगह घूमाने ले गया और फिर महिला को दोस्त और परिवारवालों से भी मिलाया।

19 साल की महिला का भरोसा जीतने के बाद वह उसे होटल छोड़ने के बहाने बाइक पर बिठाकर जयपुर से दूर ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार के बाद वह उससे मौजमाबाद गांव ले गया, जहां उसके कुछ दोस्त मौजूद थे। महिला ने वहां हल्ला मचाया और भाग निकलने में सफल रही।

पुलिस ने फिलहाल अजित के कुछ जान-पहचानवालों को हिरासत में ले लिया है, जिन्होंने अजीत को भागने में मदद की और जो महिला को वारदात के बाद मौजमाबाद में मिले। अजीत की तलाश फिलहाल पुलिस कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, जापानी पर्यटक से बलात्कार, जापानी महिला से रेप, रेप, Rape In Jaipur, Japanese Girl Raped, Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com