यह ख़बर 16 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सैकड़ों बाघों को मारने वाला संसार चंद जल्द हो जाएगा रिहा

खास बातें

  • उसे राजस्थान के सरिस्का वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बाघों की एक पीढ़ी को खत्म करने का जिम्मेदार माना जाता है। तीस हजारी कोर्ट ने उस पर मकोका के तहत कार्रवाई की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।
नई दिल्ली:

जंगली जानवरों का शिकारी और तस्कर संसार चंद जल्द रिहा हो सकता है। तीस हजारी कोर्ट ने उस पर से मकोका हटा लिया है। दरअसल, वह 2005 से जेल में बंद है।

उसे राजस्थान के सरिस्का वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बाघों की एक पीढ़ी को खत्म करने का जिम्मेदार माना जाता है। तीस हजारी कोर्ट ने उस पर मकोका के तहत कार्रवाई की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। और इसी के साथ 55 साल के संसार चंद का जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

200 से अधिक बाघों और हजारों अन्य जानवरों को मारने के दोषी संसार चंद ने मकोका लगाने को लेकर चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा संसार चंद पर मकोका लागू नहीं किया जा सकता क्योंकि यह आरोप मुख्य मामले से हटकर पूरक आरोपों के तौर पर लगाए गए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत आने वाले एक दूसरे केस में चंद को पहले ही जमानत मिल चुकी है। इसके अलावा उसके दो साथी पहले ही जेल से रिहा हो चुके हैं।