चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने दयानिधि मारन के केंद्रीय कपड़ा मंत्री पद से इस्तीफे को लंबे समय से अपेक्षित करार देते हुए गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनसे बहुत पहले ही इस्तीफा ले लेना चाहिए था। जयललिता ने कहा, यह लंबे समय से अपेक्षित था। प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही उनसे उनका इस्तीफा ले लेना चाहिए था। मारन के इस्तीफे देने अथवा प्रधानमंत्री को उन्हें हटाने की पहले ही मांग करने वाली अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने यह बात 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में मारन के पद छोड़ने पर संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए कही। यह पूछे जाने पर कि क्या यह द्रमुक का अंत है क्योंकि पार्टी का एक और शीर्ष नेता 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की भेंट चढ़ गया है, जयललिता ने तमिलनाडु में गत 13 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में द्रमुक की हार की ओर संकेत करते हुए कहा, जनता ने द्रमुक का अंत पहले ही तय कर दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी सरकार मारन के भाई और मीडिया उद्योगपति कलानिधि मारन एवं उनके नजदीकी सन पिक्चर्स के सीओओ हंसराज सक्सेना के खिलाफ शिकायतों पर कार्रवाई करेगी, जयललिता ने कहा, निश्चित रूप से।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं