विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2014

'आप' के कारण देश में अराजकता फैल सकती है : जयराम

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी की तारीफ करने के बाद केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने अब यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, बल्कि एक मंच है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप एक विरोध प्रदर्शन है, पार्टी नहीं।

आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करने के बाद कांग्रेस के भीतर से जयराम रमेश के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे थे। जयराम रमेश ने यहां तक कह दिया कि आम आदमी पार्टी के कारण देश में अराजकता फैल सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और 'आप' की तुलना नहीं का जा सकती।

कांग्रेस 128 साल पुरानी पार्टी है, जिसकी विचारधारा सभी लोगों को साथ लेकर चलने की है। गौरतलब है कि जयराम रमेश ने कुछ दिन पहले कहा था कि आम आदमी पार्टी को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयराम रमेश, आम आदमी पार्टी, आप, आप पर जयराम, Jairam Ramesh, AAP, Aam Admi Party, Jairam On AAP