विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2013

टाइटलर के खिलाफ आरोप मोदी से कम गंभीर : मोइली

टाइटलर के खिलाफ आरोप मोदी से कम गंभीर : मोइली
बेंगलुरु: पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि कांग्रेस किसी का बचाव नहीं करेगी और 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगों में कथित भूमिका के आरोपों का सामना कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर के मामले में कानून अपना काम करेगा।

मोइली ने संवाददाताओं से कहा, हमारा दिल पीड़ितों के लिए दुखी है। हम यहां किसी का बचाव करने के लिए नहीं हैं। कानून इस मामले में अपना काम करेगा। उन्होंने साथ ही ध्यान दिलाया कि कांग्रेस ने सिख विरोधी दंगों के मामले में 1985-86 में ही 'नैतिक जिम्मेदारी' स्वीकार कर ली थी।

मोइली ने हालांकि यह भी कहा कि टाइटलर के खिलाफ लगे आरोप उतने गंभीर नहीं हैं, जितने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगे आरोप थे और उन्होंने गुजरात में 2002 में हुए दंगों के मामले में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया।

टाइटलर को उस समय झटका लगा था, जब दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के 29 वर्ष पुराने मामले में सीबीआई की कांग्रेस नेता को क्लीन चिट देते हुए मामला बंद करने की रिपोर्ट को दरकिनार कर दिया और तीन लोगों की हत्या के मामले की जांच फिर से करने का आदेश दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगदीश टाइटलर, 1984 के सिख दंगे, वीरप्पा मोइली, नरेंद्र मोदी, Jagdish Tytler, 1984 Sikh Riots, Narendra Modi Veerappa Moily