'बुलबुल' चक्रवाती (Bulbul Cyclone) तूफान ने पश्चिम बंगाल में भीषण तबाही मचाई है. राज्य को करीब 19 हजार करोड़ के नुकसान का अंदेशा है. कई लोग इस त्रासदी में प्रभावित हुए हैं. इसी बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तूफान प्रभावितों की मदद में राजनीति नहीं करने की अपील की है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने भी उनके बयान पर सहमति जताई है. ममता बनर्जी ने कहा था, 'बुलबुल तूफान से प्रभावितों को राहत सामग्री बांटने में राजनीति नहीं होनी चाहिए.'
धनखड़ ने कहा कि वह तूफान प्रभावित इलाकों के हालात की समीक्षा करेंगे और इसके बाद फैसला करेंगे कि वहां का दौरा करना है या नहीं. उन्होंने कहा, ''सभी एजेंसियां काम कर रही हैं...मैं मानता हूं कि यह समय है जब सभी एजेंसियों को आगे आना चाहिए, सरकार और गैर सरकारी संगठनों को इन लागों के लिए आगे आना चाहिए जिन्होंने तूफान में अपनी संपत्ति या अपनों को खोया है. मैं सभी के लिए हूं. मैं राजनीति नहीं चाहता.''
चक्रवात 'बुलबुल' की वजह से कोलकाता में कई जगह उखड़े पेड़, पीएम मोदी और राज्यपाल ने CM ममता से की बात
राज्यपाल ने कहा, ''मैं लोगों से आह्वान करूंगा कि वे राजनीति नहीं करें क्योंकि जिस क्षण आप शासन में राजनीति को शामिल करते हैं तो यह लोकतंत्र के ताने-बाने को नुकसान पहुंचाते हैं.''
धनखड़ की प्रतिक्रिया केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के दक्षिण 24 परगना में हुए भारी विरोध के एक दिन बाद आई है. सुप्रियो बुधवार को तूफान से तबाही का जायजा लेने गए थे जहां पर लोगों के समूह ने मंत्री वापस जाओ के नारे लगाए. सुप्रियो ने विरोध करने वालों को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया था.
'बुलबुल' ने बंगाल में मचाई तबाही, 19,000 करोड़ तक पहुंच सकता है नुकसान का आंकड़ा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रभावित बशीरघाट जिले में प्रशासनिक अधिकारियों से की गई समीक्षा बैठक के बाद लोगों से सकारात्मक रहने और मदद में राजनीति नहीं करने की अपील की. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को सागर द्वीप के पास तट से टकराए ‘बुलबुल' तूफान से पश्चिम बंगाल में 14 लोगों की मौत हुई है. तूफान से दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और मेदिनीपुर जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. छह लाख लोग प्रभावित हुए हैं और पांच लाख मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं