हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी एक बार फिर से विवादों में हैं। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई को उनकी संपत्ति की जांच के आदेश दिए हैं। टीडीपी के कुछ नेताओं और एक वकील ने जगनमोहन पर जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल करने और बेहिसाब दौलत जमा करने का आरोप लगाते हुए एक याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में ये भी आरोप लगाया गया है कि वाईएसआर के राज में मॉरिशस के रास्ते बड़े पैमाने पर काले धन को सफेद बनाने का काम किया गया है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जगन के वकील की इस दलील को मानने से इनकार कर दिया कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जगनमोहन रेड्डी, सीबीआई, जांच, संपत्ति