विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2013

भूख हड़ताल : जगन ने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार किया

भूख हड़ताल : जगन ने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार किया
जगन मोहन रेड्डी की फाइल तस्वीर
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के बंटवारे के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़पाल पर बैठे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी को जेल में पांच दिन तक भूख हड़ताल के बाद यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उन्होंने नसों के जरिये तरल पदार्थ लेने से भी इनकार कर दिया।

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि भूख हड़ताल की वजह से जगन के रक्त में शर्करा का स्तर काफी नीचे आ गया है, हालांकि ब्लड प्रेशर जैसे उनके दूसरे मानक सुबह सामान्य थे।

डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने नसों के जरिये तरल पदार्थ लेने से भी इनकार कर दिया। पुलिस ने चंचलगुडा जेल में बंद जगनमोहन रेड्डी को गुरुवार रात भारी सुरक्षा के बीच सरकार द्वारा संचालित उस्मानिया जनरल अस्पताल में स्थानांतरित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगन मोहन रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस, भूख हड़ताल, तेलंगाना, Jagan Mohan Reddy, YSR, Telangana, Chanchalguda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com