New Delhi:
आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में जारी जांच को रोकने के लिए जगनमोहन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट की शरण में गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जगन अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ जांच कांग्रेस के इशारे पर हो रही है। याचिका में कहा गया है कि राजनीतिक विरोधी कोर्ट का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं। कांग्रेस और टीडीपी उनकी लोकप्रियता से डर गए हैं इसलिए वो उन्हें फंसा रहे हैं। जगन के खिलाफ आंध्र प्रदेश के एक मंत्री ने याचिका दी थी जिसके बाद हाई कोर्ट ने संपत्ति की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दिए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जगनमोहन रेड्डी, सुप्रीम कोर्ट