यह ख़बर 05 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जगन ने की कांग्रेस की आलोचना, भाजपा की तारीफें

खास बातें

  • सीबीआई जांच का सामना कर रहे जगनमोहन रेड्डी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जांच एजेंसी के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रही है।
नई दिल्ली:

आय से अधिक संपत्ति के आरोपों के कारण सीबीआई जांच का सामना कर रहे जगनमोहन रेड्डी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जांच एजेंसी के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रही है। साथ ही उन्होंने उन पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भाजपा की प्रशंसा की। आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगन ने हालांकि यह साफ किया कि उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस कभी भी, किसी भी स्तर पर भाजपा का समर्थन नहीं करेगी क्योंकि दोनों की विचारधारा अलग है। सीबीआई पर निशाना साधते हुए कडप्पा से 38 वर्षीय सांसद जगन भाजपा और वाम सहित विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात के लिए अगले कुछ दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगे और सात पृष्ठों का एक पर्चा देंगे जिसमें बताया गया है कि उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश में किस प्रकार सीबीआई एकतरफा कार्रवाई कर रही है। जगन ने कहा, मैं यहां प्रधानमंत्री और सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिलने आया हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सीबीआई क्या कर रही है और यह सही दिशा में काम कर रही है या नहीं। आंध्र प्रदेश में सीबीआई सही दिशा में काम नहीं कर रही है.उस दिशा में जिस दिशा में इसे आगे बढ़ना चाहिए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com