विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

आतंकी हमलों के चलते पाक से वार्ता बाधित नहीं होगी : मनमोहन सिंह

फ्रैंकफर्ट: प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर गुरुवार को हुए दोहरे आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और इसे शांति वार्ता पर हमला करार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शांति के दुश्मनों की एक और बर्बर कार्रवाई है।

प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में हीरानगर पुलिस स्टेशन और साम्बा स्थित सैन्य शिविर पर आज सुबह हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए कोई भी सख्त शब्द काफी नहीं हैं... मैं इस कायराना हमले में शहीद हुए सेना और पुलिस के बहादुर अधिकारियों तथा मासूम नागरिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं...

शांति के दुश्मनों द्वारा की लगातार जा रही उकसावे की कार्रवाइयों की कड़ी में ही यह भी एक और बर्बर कार्रवाई है... सीमापार से लगातार समर्थन और हौसला हासिल कर रही आतंकवाद की इस चुनौती का मुकाबला करने और उसे हराने का हमारा इरादा कतई दृढ़ है... ऐसे हमले हमें पीछे नहीं धकेल सकते, और वार्ता के जरिये सभी समस्याओं का हल निकालने की हमारी कोशिशों को पटरी से उतारने में कामयाब नहीं हो सकते..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला, भारत-पाक वार्ता, मनमोहन सिंह, मनमोहन-नवाज शरीफ मुलाकात, कठुआ हमला, सांबा में हमला, Jammu-Kashmir Terror Attack, Katuha Terror Attack, Manmhoan-Nawaz Sharif Meet, Indo-Pak Talk