विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2011

जेडे मर्डर केस की जांच क्राइम ब्रांच ही करेगी

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पत्रकार जे डे की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने से किया इनकार कर दिया है। मामले की सीबीआई जांच कराने की अर्जी पर अपना फैसला सुनाते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है। इस मामले की सुनवाई के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच ने अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट में ये बताया था कि वो पहले से आठ लोगों को मकोका के तहत गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ इस स्टेज पर जांच किसी और को सौंपने से उसका मनोबल गिरेगा। ये अर्जी तब दायर की गई थी जब मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। कोर्ट ने पुलिस की दलील मंजूर करते हुए सीबीआई जांच से मना कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जे डे हत्या, पुलिस, जांच, हाईकोर्ट