अब 50 हजार से दो लाख रुपये फीस कर दी जाएगी। सरकार का कहना है कि बढ़ी फीस नौकरी के बाद देनी होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
आईआईटी की फीस चार गुना बढ़ाने का प्रस्ताव है। आईआईटी काउंसिल की सिफारिश को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब 50 हजार से दो लाख रुपये फीस कर दी जाएगी। सरकार का कहना है कि बढ़ी फीस नौकरी के बाद देनी होगी। यदि छात्र पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं करता तब नौकरी लगने के बाद ही वह इस बढ़ी फीस को चुकाएगा। सरकार का यह भी दावा है कि इसका असर सिर्फ 25 फीसद छात्रों पर पड़ेगा। इस बढ़ी फीस के दायरे में तमाम आरक्षित श्रेणी के छात्र शामिल नहीं होंगे।इस प्रस्ताव पर अभी वित्त मंत्रालय की मुहर लगनी बाकी है।