'आज़ादी के 75 साल सभी देशवासियों को मुबारक. यह समय है शहीदों की शहादत याद करने का. यह समय है उन हज़ारों लोगों के संघर्ष को याद करने का जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपनी ज़िंदगी क़ुर्बान कर दी. यह समय है पिछले 75 साल में भारत ने ढेरों उपलब्धियाँ हासिल की, उनको याद करने का.' यह विचार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देश की आजादी को 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार ने आज़ादी के 75 साल मानने के लिये भव्य प्लान तैयार किए है.स्कूलों में देशभक्ति की स्पेशल क्लास लगाई जाएंगी. अलग से पाठ्यक्रम बनाया जाएगा ताकि बच्चों में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी जा सके.
PM मोदी ने अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ, बोले- 'नेहरू, अंबेडकर ,पटेल के सपनों का भारत बनाने की ओर'
उन्होंने कहा कि भगत सिंह से लेकर बाबा साहेब के विचारों को घर-घर तक पंहुचाया जायेगा. पूरी दिल्ली में 500 जगहों पर ऊँचे-ऊँचे तिरंगे लगाये ज़ाएंगे. हर एक के तन पर कपड़ा होना चाहिए. गरीब हो या अमीर, सभी को बेहतर शिक्षा और इलाज मिलना चाहिए. 130 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पूरे देश का अकेला शहर है जहां बिजली फ़्री मिलती है. हम संकल्प लेते हैं कि भारत के अधूरे सपनो को हम पूरा करेंगे, नंबर एक देश बनाएंगे.
रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर काम कर रहे हैं हम, CM केजरीवाल ने गिनाए 10 काम
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ही ‘आजादी का अमृत महोत्सव' का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी तक 241 मील लंबी पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने का निर्णय लिया था. यह कार्यक्रम 12 मार्च 2021 से शुरू होकर 15 अगस्त 2022 तक चलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं