बरेली:
उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की भर्ती में शामिल होने आए हजारों उम्मीदवारों ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारियों पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ और आगजनी कर पथराव किया। पुलिस के मुताबिक आईटीबीपी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों के उम्मीदवार बरेली के बुखारा इलाके स्थित आईटीबीपी सेंटर पहुंचे थे। बरेली परिक्षेत्र के उप-पुलिस महानिरीक्षक प्रकाश डी. ने बताया कि आईटीबीपी की चतुर्थ श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने आए उम्मीदवारों ने इंतजामों से नाराज होकर सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव किया। उग्र युवकों ने कई दुकानों को भी अपना निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रातीय सशस्त्र बल (पीएसी) की तैनाती की गई है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईटीबीपी, पथराव, उम्मीदवार