विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2020

ITBP की पर्वतारोही टीम ने गंगोत्री-2 चोटी पर लहराया तिरंगा

कोरोना का मुश्किल भरा दौर भी आईटीबीपी के पर्वतारोहियों के हौसले को नहीं तोड़ सका है. आईटीबीपी (ITBP) की टीम ने कोरोना काल में दूसरे बड़े सफल पर्वतारोहण (mountaineering) अभियान को पूरा किया है. टीम के नौ सदस्यों ने गंगोत्री-2 चोटी पर तिरंगा फहराया है.

ITBP की पर्वतारोही टीम ने गंगोत्री-2 चोटी पर लहराया तिरंगा
गंगोत्री-2 के शिखर पर तिरंगा लहराते आईटीबीपी के जवान.

कोरोना का मुश्किल भरा दौर भी आईटीबीपी के पर्वतारोहियों के हौसले को नहीं तोड़ सका है. आईटीबीपी (ITBP) की टीम ने कोरोना काल में दूसरे बड़े सफल पर्वतारोहण (mountaineering) अभियान को पूरा किया है. टीम के नौ सदस्यों ने गंगोत्री-2 चोटी पर तिरंगा फहराया है.

यह भी पढ़ें- नहीं रोक पाई बाधाएं: नक्सल प्रभावित इलाकों से निकलकर छत्तीसगढ़ की बेटियां नेशनल टीम में आएंगी नजर

गंगोत्री-2 चोटी की ऊंचाई 21,615 फीट है. क्षेत्रीय मुख्यालय आईटीबीपी देहरादून के पर्वतारोहण अभियान के 9 सदस्यों का दल 26 सितंबर को सफलतापूर्वक बर्फ से लदी इस चोटी के शिखर पर पहुंचे. टीम ने 9 सितंबर को उत्तरकाशी से अभियान की शुरुआत की थी. आईटीबीपी के इस पर्वतारोही दल में कुल सदस्यों की संख्या 56 है. इससे पहले 31 अगस्त 2020 को आईटीबीपी ने हिमाचल प्रदेश के लियो परगिल चोटी को छुआ था. 

इस दल की अगुवाई उप सेनानी दीपेन्द्र सिंह मान कर रहे थे. जबकि असिस्टेंट कमांडेंट भीम सिंह इसके डिप्टी लीडर थे. माउंटेनियरिंग दल में हेड कांस्टेबल राजेश चन्द्र रमोला, कांस्टेबल प्रदीप पंवार, सतेंदर कुण्डी, हरेंदर सिंह, अशोक सिंह राणा, अरुण और गोविन्द प्रसाद शामिल थे. 

रिकॉर्ड 214 पर्वतारोहण अभियान पूरे किए  

आईटीबीपी ने अब तक 214 से ज्यादा पर्वतारोहण अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह इस पर्वतारोही बल का अनूठा और अद्वितीय रिकॉर्ड है. कोविड युग में भी आईटीबीपी ने दो बड़े पर्वतारोहण अभियानों को सफल बनाकर सकारात्मक संदेश दिया है. आईटीबीपी के जवान दुर्गम चोटियों पर देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ITBP Mountaineering, ITBP Border Posts, Air Force Day, आईटीबीपी गंगोत्री-2 पर्वतारोहण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com