विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2011

इशरत केस : हाईकोर्ट में शुक्रवार को पेश होगी रिपोर्ट

अहमदाबाद: इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम अब शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। एसआईटी एक सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट देगी जिस पर सुनवाई हो सकती है हालांकि गुजरात हाईकोर्ट ने पांच अक्टूबर तक फाइनवल रिपोर्ट देने को कहा था लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एसआईटी आज फाइनल की बजाय अपनी अंतरिम रिपोर्ट ही कोर्ट को सौपेंगी। कहा जा रहा है कि मुठभेड़ की सच्चाई को लेकर एसआईटी के सदस्यों में मतभेद हैं। जहां कुछ सदस्यों का मानना है कि इशरत और जावेद दो पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ अहमदाबाद आए थे वहीं कुछ सदस्य ये मानते हैं कि उन्हें नासिक से अगवा करके अहमदाबाद लाया गया था। अखबार के मुताबिक एसआईटी के सदस्यों के बीच मतभेद की वजह है सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और एम्स की अलग−अलग साइंटिफिक रिपोर्ट।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशरत जहां, गुजरात हाईकोर्ट, फर्जी मुठभेड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com