
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा वायरल बुखार के कारण मंगलवार को अभ्यास करने नहीं उतरे, लेकिन टीम प्रबंधन को गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच में उनके फिट होने की उम्मीद है।
बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को सतर्कता उपाय के तहत टीम में स्टैंडबाय के तौर पर जुड़ने के लिए कहा गया है, जो अपने राज्य की रणजी टीम के साथ खेल रहे हैं। शर्मा के अलावा भारतीय टीम ने मोटेरा में अभ्यास सत्र में पसीना बहाया है।
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज शृंखला के शुरुआती मैच से पहले पूरी तरह उबर जाएगा।
जगदाले ने कहा, ईशांत शर्मा को वायरल बुखार है। उनके भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट से पहले फिट होने की उम्मीद है हालांकि अशोक डिंडा को स्टैंडबाय के तौर पर अहमदाबाद आने के लिए कहा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं