
शरद यादव (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार के 7 जिलों की यात्रा करेंगे शरद
जेडीयू ने दिए हैं कार्रवाई के संकेत
शरद यादव नीतीश से हैं नाराज
यह भी पढ़ें : महागठबंधन टूटने से बिहार की जनता का भरोसा टूटा है: शरद यादव
कहीं 'जॉर्ज फर्नाडींज' बनकर न रह जाएं शरद यादव
पार्टी से बगावत कर खुद को राजनीति में ज्यादा देर तक खड़ा रख पाना सबके बूते की बात नहीं है. जॉर्ज फर्नाडींज के पास शरद यादव से ज्यादा जनाधार था. पार्टी ने उनको लोकसभा का टिकट नहीं दिया तो वह विद्रोह कर बैठे और निर्दलीय चुनाव लड़ गए. नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया. लेकिन बाद में उनको राज्यसभा भेज दिया गया. लेकिन एक हकीकत यह भी है कि जार्ज जैसा समर्थन शरद यादव के पास नहीं है लेकिन शरद राजनीति के कम खिलाड़ी नहीं है. फिर भी देखने वाली बात यह होगी कि शरद यादव कैसे खुद को 'जॉर्ज फर्नांडीज' बनने से बचाते हैं. वैसे खबर यह है कि शरद यादव फैसला कर चुके हैं कि 10 अगस्त को शुरू हो रही यात्रा में नीतीश कुमार के 'धोखे' के बारे में जनता को बताएंगे तो दूसरी जेडीयू अपने कार्यकर्ताओं को इस बात का संदेश दे चुकी है कि वह शरद की इस यात्रा का विरोध करें.
Video : कार्रवाई को तैयार है जेडीयू
जार्ज और शरद में है एक समानता
बिहार को केंद्र बनाकर राजनीति करने वाले जार्ज और शरद यादव के बीच एक बड़ी समानता यह है कि दोनों ही इस राज्य के रहने वाले नहीं है. जार्ज का जन्म मंगलूर में हुआ था तो शरद यादव मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. यह दोनों ही नेता समाजवादी विचारधारा वाली पृष्ठभूमि के रहे हैं. पार्टी से बगवात के बाद जॉर्ज फर्नांडीज राजनीति के बियाबान में खो गए. कहीं शरद यादव भी उसी राह पर तो नहीं चल पड़े हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं