विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2014

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान से नाराज़ कांग्रेस, संसद में उठाएगी डब्ल्यूटीओ का मुद्दा

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान से नाराज़ कांग्रेस, संसद में उठाएगी डब्ल्यूटीओ का मुद्दा
आनंद शर्मा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डब्ल्यूटीओ के मुद्दे पर दिए गए बयान से कांग्रेस नाराज़ है और पार्टी सोमवार को इस मुद्दे को संसद में उठाएगी। कांग्रेस प्रधानमंत्री के उस बयान से नाराज़ है जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपीए सरकार ने डब्ल्यूटीओ में खाद्य सुरक्षा मुद्दे पर समझौता किया।

कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह बयान गलत है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी का बयान गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि उनकी यूपीए सरकार ने किसानों के हित में कदम उठाया है। यह लोगों को भ्रमित करने के इरादे से बयान दिया गया है।

आनंद शर्मा ने कहा कि 5 और 6 अगस्त को संसद में वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान के उलट है। इसलिए जब संसद चल रही है तो यह जानना सदस्यों का विशेषाधिकार हो जाता है कि आखिर सच्चाई क्या है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डब्ल्यूटीओ, कांग्रेस, संसद में डब्ल्यूटीओ मुद्दा, Prime Minister Narendra Modi, WTO Issue In Parliament, Congress, Anand Sharma, आनंद शर्मा