विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

रेलवे के रिटायरिंग रूम और डॉरमीटरीज का परिचालन IRCTC करेगी

रेलवे के रिटायरिंग रूम और डॉरमीटरीज का परिचालन IRCTC करेगी
नई दिल्‍ली: रेलवे अपने विश्राम कक्षों (रिटायरिंग रूम) और शयन कक्ष (डॉरमीटरीज) के प्रबंधन और परिचालन की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी (IRCTC) को देने की तैयारी में है. इसका मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधा एवं सेवा देने के लिये मौजूदा ढांचागत सुविधाओं का बेहतर उपयोग करना है.

रेलवे का सार्वजनिक उपक्रम IRCTC चरणबद्ध तरीके से स्टेशनों पर बने विश्राम कक्षों और शयन कक्षों की जिम्मेदारी लेगा. वह उन्हें जरूरत के हिसाब से उसका पुनरुद्धार करेगा और उसे बेहतर बनाएगा तथा उन्हें यात्रियों को उपलब्ध कराएगा.

IRCTC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम सभी बड़े 408 स्टेशन पर विश्राम कक्षों का जिम्मा लेने को तैयार हैं जो रेलवे द्वारा उसे सौंपे जाने पर निर्भर है. उसने कहा, ‘IRCTC उसके परिचालन, रखरखाव और विपणन के लिये जवाबदेह होगा.’

रेलवे ने अपने सभी ‘जोनल डिविजन’ के लिये नीति दिशानिर्देश जारी किया है और IRCTC इन्हें अपने जिम्मे में लेने हेतु रूपरेखा तैयार करेगी. उसके बाद समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे और निविदा प्रक्रिया शुरू होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रेल, रेलवे, रिटायरिंग रूम, डॉरमीटरीज, आईआरसीटीसी, Railways, Retiring Rooms, Dormitories, IRCTC, Indian Railways
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com