
प्रतीकात्मक तस्वीर...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
IRCTC व बीमा कंपनियों के अधिकारियों के बीच पहली बैठक हुई.
बीमा कंपनियों ने झूठे दावों को लेकर कुछ चिंताएं जताई हैं : मनोचा
चाहता हूं कि बीमा कंपनियां चोरी की घटना में भी बीमा कवर दें: एके मनोचा
आईआरसीटीसी के चैयरमेन व प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बारे में आईआरसीटीसी व बीमा कंपनियों के अधिकारियों के बीच पहली बैठक हो चुकी है.
उन्होंने कहा, 'बीमा कंपनियों ने झूठे दावों को लेकर कुछ चिंताएं जताई हैं. हमने कुछ सुझाव दिए हैं और उनसे भी राय मांगी है. शुरू में यह योजना क्रेडिट कार्ड धारकों या सरकारी अधिकारियों के लिए शुरू करने के विकल्प पर भी विचार हो सकता है'. मनोचा ने उम्मीद जताई कि यह योजना चोरी के साथ साथ रेल दुर्घटनाओं की स्थिति में भी उपलब्ध होगी.
मनोचा ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि बीमा कंपनियां चोरी की घटना में भी बीमा कवर दें. हालांकि उन्होंने तो केवल दुर्घटना की स्थिति में बीमा देने इच्छा जताई है'. उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी ने पिछले महीने यात्रा बीमा योजना शुरू की थी. अब तक एक करोड़ से अधिक यात्री इसे अपना चुके हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय रेल, रेलवे बीमा, आईआरसीटीसी, रेलवे यात्री बीमा योजना, एके मनोचा, Indian Railways, Railway Insurance, IRCTC, Rail Passengers, Indian Railways Travel Insurance, AK Manocha