IRCTC ने 1 सेकंड में सबसे अधिक टिकट बेचने का बनाया 'रिकॉर्ड'

IRCTC ने 1 सेकंड में सबसे अधिक टिकट बेचने का बनाया 'रिकॉर्ड'

नई दिल्ली:

अब तक 1 सेकंड में आईआरसीटीसी ने सबसे अधिक 378 टिकट बेचे हैं। ये वाकया 30 दिसंबर 2014 का है। 1 मिनट में 14904 टिकट बेचने का रिकॉर्ड आईआरसीटीसी ने 27 दिसंबर 2014 को बनाया। जो अब तक नहीं टूटा है।
 
1 घंटे में सबसे ज्यादा टिकट 1 अप्रैल 2015 को आईआरसीटीसी ने बेचा और इस दिन घंटे भर में 2 लाख 84 हजार 940 टिकट बुक हुए। ये चार महीने पहले होने वाला बुकिंग था। इसी दिन तत्काल की टिकट भी एक घंटे में अब तक सबसे ज्यादा बिका।

लोगों ने 1 लाख 84 हजार 257 टिकट एक घंटे में बुक किए। अमूमन 1 दिन में आईआरसीटीसी के जरिए करीब 6-7 लाख टिकट बुक होते हैं, लेकिन 1 अप्रैल 2015 को सारे रिकॉर्ड टूट गए और बुकिंग की संख्या रही 13 लाख 45 हजार 519।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साल 2014-15 में आईआरसीटीसी ने 18.30 करोड़ टिकट बेचे, जिससे 20621 करोड़ की आमदनी हुई, जो अब तक सबसे ज्यादा है। रेलवे नेटवर्क में बुक होने वाले कुल टिकटों का 54 प्रतिशत ई-टिकट होता है, जो आईआरसीटीसी के जरिए बुक होता है।