विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

पिछले कुछ दिनों से देश में हम असहिष्णुता देख रहे हैं, जानते हैं यह कहां से आ रही है : रतन टाटा

पिछले कुछ दिनों से देश में हम असहिष्णुता देख रहे हैं, जानते हैं यह कहां से आ रही है : रतन टाटा
रतन टाटा की फाइल तस्वीर
ग्वालियर: प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा ने देश में कथित रूप से बढ़ रही असहिष्णुता पर चिंता व्यक्त की और कहा, 'असहिष्णुता एक अभिशाप है, जिसे हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं.' शुक्रवार देर रात ग्वालियर में टाटा ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि हर व्यक्ति जानता है कि असहिष्णुता कहां से आ रही है. यह क्या है. देश के हजारों-लाखों लोगों में से हर कोई असहिष्णुता से मुक्त देश चाहता है.'

इससे पहले टाटा ने सिंधिया स्कूल के 119वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया के असहिष्णुता के बारे में व्यक्त किए गए विचार का समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'महाराज (सिंधिया) ने असिष्णुता के बारे में अपने विचार रखे. यह एक अभिशाप है, जिसे हम आजकल देख रहे हैं.'

रतन टाटा ने कहा, 'हम ऐसा वातावरण चाहते हैं, जहां हम अपने साथियों से प्रेम करें. उन्हें मारे नहीं, उन्हें बंधक नहीं बनाएं, बल्कि आपस में आदान-प्रदान के साथ सद्भावनापूर्वक माहौल में रहें.' टाटा से पहले सिंधिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा, 'हम चाहते हैं कि आप विजेता बनें. हम यह भी चाहते हैं कि आप विचारक बनें. बहस, विचार-विमर्श और असहमति सभ्य समाज की पहचान होती है.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में आज 'असहिष्णुता का वातावरण' है. कांग्रेस नेता ने कहा, 'हर व्यक्ति को यह बताया जा रहा है कि उसे क्या बोलना है, क्या सुनना है, क्या पहनना है और क्या खाना है.' उन्होंने कहा कि मतभेदों पर कार्रवाई हमारे समाज और परिवार की प्रगति के खिलाफ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रतन टाटा, असहिष्णुता, ग्वालियर, मध्य प्रदेश, ज्योतिरादित्य सिंधिया, Ratan Tata, Intolerance, Gwalior, Madhya Pradesh, Jyotiraditya Scindia