डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं (International Flights) के परिचालन पर लगी रोक को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. इससे पहले यह रोक 31 जुलाई तक थी. DGCA ने बयान जारी करते हुए कहा, 'सरकार ने तय किया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाया जाए.' यह रोक कार्गो हवाई सेवाओं व DGCA द्वारा अप्रूव स्पेशल फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगी.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते केंद्र सरकार ने घरेलू हवाई सेवाओं का संचालन तो शुरू कर दिया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी भी रोक लगाई हुई है. कोरोना महामारी के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वतन लाने के लिए 'वंदे भारत मिशन' के तहत फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है.
VIDEO: PIA फ्लाइट के कॉकपिट से आखिरी पलों के ऑडियो में सुनाई दिया "मेडे, मेडे" का संकट संदेश
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं