
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल ने जमाखोरी के कारण दाल की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा उठाया
किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिए जाने का मुद्दा उठाया
केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच कई मुद्दों को लेकर तनातनी जारी है
केजरीवाल ने बैठक के बाद ट्वीट किया, "मैंने केंद्र सरकार से सभी किसानों का कर्ज माफ किए जाने और एम.एस. स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करते हुए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिए जाने का मुद्दा उठाया।"
केजरीवाल ने अगले ट्वीट में कहा, "इसके अलावा मैंने कुछ थोक कारोबारियों द्वारा जमाखोरी के कारण दाल की कीमतों में हुई वृद्धि का भी मुद्दा उठाया।"
केजरीवाल ने इसके अलावा केंद्र से 14वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर दिल्ली को उसका शेष बजट देने के लिए भी कहा, जो केजरीवाल के अनुसार 5,000 करोड़ रुपये है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी, अंतर्राज्यीय परिषद, किसानों का कर्ज माफ, Arvind Kejriwal, PM Narendra Modi, Inter State Council, Loan Waiver For Farmers