
नौसैनिकों की तलाश में नौसेना
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए 24 घंटे प्रयास जारी है। फंसे हुए कर्मचारी न तो अभी तक देखे गए हैं और न मिले हैं।
मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए 24 घंटे प्रयास जारी है। फंसे हुए कर्मचारी न तो अभी तक देखे गए हैं और न मिले हैं।
इसके मुताबिक, आईएनएस सिंधुरक्षक के अंदर पानी पूरी तरह से भरे होने की वजह इसमें दृश्यता कम हो गई है, जिससे गोताखोरों की कोशिश प्रभावित हो रही है।
इसके कई उपकरण भी नियत स्थान से गायब हैं। विस्फोट की गर्मी से पनडुब्बी के ढांचे का कुछ हिस्सा पिघल कर विकृत हो गया और विभिन्न कक्षों में प्रवेश बाधित हो गया है। पोत से पानी निकालने के लिए बड़े पंप का सहारा लिया जा रहा है।
विस्फोट के बाद पनुडब्बी छह घंटे तक आग से जूझती रही और 36 घंटे बाद भी घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है। रक्षा मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईएनएस सिंधुरक्षक, पनडुब्बी में आग, मुंबई, नौसेना, INS Sindhurakshak, Mumbai, Mumbai Fire, Navy Submarine Fire