विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

सिंधु जल समझौते से जम्मू कश्मीर को नुकसान उठाना पड़ा है : सीएम महबूबा मुफ्ती

सिंधु जल समझौते से जम्मू कश्मीर को नुकसान उठाना पड़ा है : सीएम महबूबा मुफ्ती
जम्‍मू कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
श्रीनगर: पाकिस्तान नियंत्रित नदियों के पानी का अधिकतम दोहन करने के भारत के फैसले के दो दिन बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि सिंधु जल समझौते के चलते राज्य को नुकसान उठाना पड़ा है.

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘आज कई चीजों के बारे में बात हो रही है. सिंधु जल समझौता की बात हो रही है. हम इस समझौते को लेकर नुकसान उठा रहे हैं. हमें मुआवजा मिलना चाहिए और हम पाकिस्तान से इसके लिए नहीं कह सकते लेकिन अपने देश से तो कह सकते हैं. हमें जो कुछ मिले, चाहे यह हमारी बिजली परियोजना हो या कोई और चीज, हमें मिलना चाहिए.’

इस समझौते पर सितंबर 1960 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे. समझौते के तहत जम्मू कश्मीर से होकर बहने वाली तीन नदियों झेलम, सिंधु और चिनाब का नियंत्रण पाकिस्तान को दे दिया गया जबकि भारत को व्यास, रावी और सतलज का नियंत्रण मिला, जो पंजाब से होकर गुजरती हैं. समझौते के चलते भारत झेलम, सिंधु या चेनाब पर कोई बड़ा बांध या बिजली परियोजना नहीं बना सका.

महबूबा ने कहा, ‘बहुत सी लड़ाइयां हुईं पर इस संधि को नहीं छुआ गया क्योंकि दोनों ही देश हमारे संसाधनों से लाभ उठा रहे थे, हालांकि जम्मू कश्मीर को नुकसान भी उठाना पड़ा.’ गौरतलब है कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते. महबूबा ने कहा कि उन्हें आशा थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवंबर में दक्षेस सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जाते लेकिन उरी हमले के बाद मौजूदा हालात में वह नहीं जा सकते.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंधु जल समझौता, सिंधु जल संधि, महबूबा मुफ्ती, जम्‍मू कश्‍मीर, उरी आतंकी हमला, सार्क सम्‍मेलन, Indus Water Treaty, Mehbooba Mufti, Jammu Kashmir, Uri Terror Attack, SAARC Conference
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com