विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2017

हामिद अंसारी की टिप्‍पणियों को मुस्लिम समुदाय में सुनने वाला कोई नहीं: RSS नेता इंद्रेश कुमार

उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति को ''दुर्भाग्यशाली'' कहा क्योंकि कोई भी उनकी टिप्पणियों के समर्थन में आगे नहीं आया.

हामिद अंसारी की टिप्‍पणियों को मुस्लिम समुदाय में सुनने वाला कोई नहीं: RSS नेता इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार (फाइल फोटो)
नागपुर: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की हालिया ''मुस्लिमों में असुरक्षा संबंधी टिप्पणी'' सुनने वाला इस समुदाय में भी कोई नहीं है. उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति को ''दुर्भाग्यशाली'' कहा क्योंकि कोई भी उनकी टिप्पणियों के समर्थन में आगे नहीं आया. इंद्रेश कुमार ने कहा, ''हामिद अंसारी ऐसे दुर्भाग्यशाली हैं कि देश में कोई भी उनके समर्थन में आगे नहीं आया. बडी संख्या में मुस्लिमों ने भी उनकी टिप्पणियों का विरोध किया है.''

इससे पहले निवर्तमान हामिद अंसारी ने कहा था कि देश के मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना है. स्वीकार्यता का माहौल खतरे में है. उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की थी जब असहनशीलता और कथित गौरक्षकों की गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आई हैं और कुछ भगवा नेताओं की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बयान दिए गए हैं.

उपराष्ट्रपति के रूप में 80 साल के हामिद अंसारी का दूसरा कार्यकाल पिछले बुधवार को पूरा हो गया. अंसारी ने कहा कि उन्होंने असहनशीलता का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों के सामने उठाया था. उन्होंने इसे ''परेशान करने वाला विचार'' करार दिया और कहा कि नागरिकों की भारतीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

पढ़ें: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर मुस्लिम समाज में भी अलग-अलग राय

VIDEO: हामिद अंसारी के बयान पर बीजेपी की आपत्ति


राज्यसभा टीवी पर दिए एक इंटरव्यू में जब अंसारी से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी चिंताओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया है, तो उप-राष्ट्रपति ने ''हां'' कहकर जवाब दिया. देश के उप-राष्ट्रपति होने के नाते संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सभापति का पद भी संभाल रहे अंसारी ने कहा, ''हां..हां. लेकिन उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच क्या बातें हो रही हैं, यह विशेषाधिकार वाली बातचीत के दायरे में ही रहना चाहिए.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: