इंद्राणी मुखर्जी के बेटे ने कहा, मुझे मालूम है शीना की हत्या की असल वजह

इंद्राणी मुखर्जी के बेटे ने कहा, मुझे मालूम है शीना की हत्या की असल वजह

शीना बोरा के भाई मिखाइल ने कहा, हत्या की वजह वह नहीं, जो मीडिया को बताई जा रही है

गुवाहाटी:

शीना बोरा की हत्या के बाद उसके भाई ने दावा किया कि उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी द्वारा किए गए इस अपराध की सटीक वजह उसे मालूम है, लेकिन इस बारे में वह तभी कुछ बताएगा अगर उसकी मां अपना गुनाह कुबूल नहीं करती।

शीना के भाई मिखाइल बोरा ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे यकीन है कि मेरी मां ने मेरी बहन की हत्या की। मैं इस हत्या की सटीक वजह जानता हूं और यह वजह वह नहीं है जो मीडिया को बताई जा रही है।' जब उससे इस हत्या के पीछे का मकसद पूछा गया तो उसने कहा, 'मैं अभी आपको यह नहीं बताउंगा। मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक वह (इंद्राणी मुखर्जी) पुलिस के सामने कबूल नहीं लेती हैं। अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो जो भी जरूरी होगा मैं करूंगा।'

अपने नाना-नानी के साथ गुवाहाटी में रह रहे मिखाइल बोरा ने कहा, 'यह बिल्कुल चौंकाने वाली बात है कि मेरी अपनी मां ने अपनी बेटी को अपनी बहन के रूप में पेश किया। इसका मतलब है कि वह शुरू से ही झूठ बोल रही थीं।' इंद्राणी शीना को उच्च शिक्षा के लिए अपने साथ मुंबई ले गई थी और उसने वहां उसका दाखिला सेंट जेवियर कॉलेज में कराया था। बाद में शीना ने एक कॉरपोरेट हाउस में नौकरी शुरू की।

मिखाइल ने कहा, 'इस खबर के सामने आने के पहले तक मैं नहीं जानता था कि मेरी बहन इस दुनिया में नहीं है। जब वह 2012 में गायब हो गयी थी तब मां मुझसे कहती थी कि शीना उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गयी है।' उसने कहा, 'साल 2013 में जब वह (इंद्राणी) गुवाहाटी आई थीं तब भी उन्होंने हमसे कहा था कि शीना ठीक है और अमेरिका में है।'

इंद्राणी अपनी पहली शादी के बाद हुए अपने दो बच्चों को अपने मां-बाप के पास छोड़ गई थी और असम से बाहर बस गई थी। मिखाइल ने कहा कि वे लोग करीब 12 साल पहले अपनी मां से मिले जब इंद्राणी गुवाहाटी आई थी। उसने कहा, 'उसके बाद वह हमारे लिए और नाना-नानी के लिए पैसे भेजती थीं। लेकिन कुछ साल पहले वह भी बंद कर दिया।'

वहीं पीटर ने यह भी कहा कि वह हमेशा यही मानते रहे कि शीना इंद्राणी की बहन है।  उन्होंने कहा, 'अब शीना के उसकी बेटी होने की बात सामने आ रही है। विश्वस्त सूत्रों ने मुझे बताया है कि शीना उसकी बेटी थी।' उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि इंद्राणी के गिरफ्तार होने को लेकर वह पूरी तरह हैरान हैं। उन्होंने कहा, 'इस स्तर के अपराध से मैं चकित हूं।' उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर पुलिस को पूरा सहयोग देने के लिए वह तैयार हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने दावा किया है कि उसने रायगढ़ के उस जगह से सबूत बरामद किया है, जहां पीड़िता के शव को दफनाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।