New Delhi:
पाकिस्तान के सभी अखबारों ने भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए सामरिक समझौते को प्रमुखता से छापा है। कुछ अखबारों ने इस पर अपने संपादकीय भी लिखे हैं। अंग्रेजी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने लिखा है कि पाकिस्तान से मतभेदों के बीच अफगानिस्तान ने पहली बार भारत से सामरिक समझौता किया है, जो साफ तौर पर पाकिस्तान के लिए खतरे के संकेत हैं। अखबार ने लिखा है कि अफगानिस्तान ने न केवल भारत से समझौता किया है, बल्कि राष्ट्रपति हामिद करजई ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर हमला बोल दिया। अखबार ने लिखा है कि हक्कानी नेटवर्क को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनाव से ये स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका अपने फायदे के लिए भारत को इस्तेमाल कर रहा है। इस बीच, करजई ने कहा है कि पाकिस्तान उनका जुड़वां भाई है और भारत उनका अच्छा दोस्त है। करजई न कहा कि अगर भारत के साथ कोई रणनीतिक समझौता होता है, तो इससे पाकिस्तान के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हामिद करजई, अफगानिस्तान, भारत-पाक